ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।थाना क्षेत्र के पैगा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ पर वोट देने को लेकर दो पक्षों के बीच गोली चली है। जिसमे एक पक्ष के दो लोगो को गोली लग गई है। जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जहा उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना की सुचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस के वरीय पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवान उक्त स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गए हैं। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था । देर रात तक पुलिस के सैकड़ों जवान गांव में कैंप कर शांति व्यवस्था कायम रखने की सार्थक प्रयास कर रहे है ।इस घटना को लेकर बताया जा रहा है की मतदान समाप्त होने के बाद एक पक्ष के लोग जबरन मतदान करने पहुंचे थे । जिसका विरोध दूसरे पक्ष द्वारा किया गया। जिसके बाद दोनो के बीच कहा सुनी होने के बाद एक पक्ष द्वारा लगभग दस राउंड फायरिंग की गई । जिसमे गोली लगने से दो लोगो बुरी तरह जख्मी हो गए है ।थानाध्यक्ष ने बताया की घटना वोट देने को लेकर दो पक्षों के बीच गांव में हुई है ।