ARTICLE AD BOX
भोजपुर जिले के पीरो में गुरुवार को पटना से आई निगरानी की टीम ने नोनार हल्का के राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को दाखिलखारिज और परिमार्जन के नाम पर 20 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को पीरो के गांधी चौक के समीप एक मकान से गिरफ्तार किया,जहां वह किराए पर रहता था। राजा कुमार दास मधुबनी जिले का निवासी है। इधर, रिश्वत लेते पकड़े गए राजस्व कर्मचारी की रात यहां अचानक तबीयत बिगड़ गई।जिसके बाद तत्काल सदर अस्पताल ,आरा में भर्ती कराना पड़ा। निगरानी टीम की देखरेख में इलाज चल रहा है। आरोप है कि राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास ने बैसाडीह निवासी
महावीर उपाध्याय से उनकी जमीन का दाखिल खारिज और परिमार्जन करने के लिए 48 हजार रुपए की मांग की थी। करीब 45 हजार रुपये मेें फाइनल हुआ था। उक्त राशि में से बीस हजार रुपए आज गुरुवार को देना था। जबकि, तीन दिन बाद बीस हजार रुपए और बाकी पांच हजार रुपये काम होने के बाद देने की बात तय हुई थी।