संतोष राय ह*त्या*कांड का सारण पुलिस ने किया सफल उद्भेदन शूटर सहित मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

1 day ago 146
ARTICLE AD BOX

- शूटर राजू नट के पास से 01 देशी कट्टा एवं 02 कारतूस किया गया बरामद।

दिनांक-13.07.25 को समय लगभग 9:30 बजे सुबह दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम बिसाही में मोटरसाइकिल सवार 02 अपराधकर्मियों द्वारा संतोष राय एवं कांग्रेस राय जो चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे, उनपर फायरिंग की गयी। इस हमले में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये तथा इलाज के क्रम में संतोष राय की मृत्यु हो गयी। उक्त घटना की मॉनिटरिंग लगातार एसएसपी सारण द्वारा की जा रही है।

इस संबंध में जख्मी ड्राइवर कांग्रेस राय के फर्दबयान के आधार पर 11 नामजद एवं 01 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दरियापुर थाना कांड सं0-441/25, दिनांक-13.07.25, धारा-103 (1)/109/61(2)/111/3(5) बीएनएस तथा 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर शूटर राजू नट को 01 देशी कट्टा तथा 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही कांड के मुख्य नामजद आरोपी सुनील राय को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार शूटर राजू नट द्वारा पूछताछ के क्रम में उक्त घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है तथा इनके पास से बरामद देशी कट्टा एवं कारतूस के संबंध में दरियापुर थाना कांड सं0-450/25 दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:-

1. राजू नट, पिता-दुना नट, साकिन-पोरई, थाना-दरियापुर, जिला-सारण।

2. सुनील राय, पिता-बबन राय, साकिन-फतेहपुर, थाना-परसा, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्तों का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-

1. राजू नट :-

1. दरियापुर थाना कांड संख्या-13/2013, दिनांक-19.01.2013, धारा-392 भा०द०वि० ।

2. दरियापुर थाना कांड संख्या-212/14, दिनांक-23.09.2014, धारा-399/402 भा०द०वि० तथा 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

3. दरियापुर थाना कांड संख्या-256/21, दिनांक-02.06.21, धारा-399/402 भा०द०वि० ।

4. परसा थाना कांड सं0-105/2021, दिनांक-05.04.21, धारा-302/120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

5. परसा थाना कांड सं0-128/2014, दिनांक 01.10.2014, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

2. सुनील राय :-

1. परसा थाना कांड संख्या-60/99, दिनांक-30.09.99, धारा-364/386/347/323/379 भा०द०वि० ।

2. परसा थाना कांड सं0-119/99, दिनांक-25.12.99, धारा-307/324/34 भा०द०वि० ।

3. परसा थाना कांड सं0-120/99, दिनांक-25.12.99, धारा-364/302/34 भा०द०वि० ।

4. परसा थाना कांड सं0-13/2000, दिनांक-15.02.2000, धारा-341/506/435/341 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

5. परसा थाना कांड सं0-54/2000, दिनांक-10.07.2000, धारा-147/148/149/302/307/447 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

6. परसा थाना कांड सं0-65/2000, दिनांक-09.08.2000, धारा-147/448/364/365 भा०द०वि० ।

7. परसा थाना कांड सं०-104/2000, दिनांक-22.12.2000, धारा-353/307/414/34 भा०द०वि० ।

8. मकेर थाना कांड सं0-06/2000 दि0-03.02.2000 धारा-307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

9. परसा थाना कांड सं०-56/2001, दिनांक-14.08.2001, धारा-147/148/149/341/323/384/447 भा०द०वि० ।

10. परसा थाना कांड सं०- 67/2001, दिनांक-12.10.2001, धारा-147/148/149/324/307/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट।

11. परसा थाना कांड सं0-21/2002, दिनांक-09.03.2002, धारा-364/34 भा०द०वि० ।

12. परसा थाना कांड सं0-23/2002, दिनांक-16.03.2002, धारा-147/148/149/323/307/384 भा०द०वि० बाद में 302 भा०द०वि० जोड़ा गया है।

13. परसा थाना कांड सं०-102/2000, दिनांक-15.12.2000, धारा-392/411 भा०द०वि० ।

14. मकेर थाना कांड सं0-03/2003, दिनांक-03.02.2000, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

15. मकेर थाना कांड सं0-07/2004, दिनांक-08.02.2004, धारा-302/307/379/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

16. परसा थाना कांड सं०-10/2003, दिनांक-07.02.03, धारा-147/148/149/353/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

17. परसा थाना कांड सं0-81/2002, दिनांक-07.09.02, धारा-323/364/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

18. परसा थाना कांड सं0-41/2004, दिनांक-23.06.04, धारा-341/307/323/34/414 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

19. परसा थाना कांड सं0-202/2022, दिनांक-06.085.22, धारा-147/148/341/323 /379/504/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

20. परसा थाना कांड सं0-210/2022, दिनांक-17.08.22, धारा-147/148/149/341/323/325/307/504/506 भा०द०वि० ।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-

1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-02

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

1. थानाध्यक्ष, दरियापुर, गरखा एवं परसा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

2. जिला आसूचना इकाई, सारण।