ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।थाना क्षेत्र अलग अलग तीन जगहों से पुलिस ने दो हजार पचीस लीटर देशी शराब तथा चार बाइक के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि तीन शराब धंधेबाज भागने मे सफल रहे।पहला शराब पैगा गांव के दामोदर सिंह बगीचा से 500 लीटर महुआ शराब तथा एक पल्सर बाइक जब्त किया।, इस दौरान पैगा गांव के दो शराब धंधेबाज तथा दो दुबे छपरा गांव के शराब तस्कर पुलिस को देखकर झाड़ी के पीछे से भागने में सफल हो गए।
वही दूसरी कामयाबी अलेखी टोला मोड से दो स्प्लेंडर एक स्कूटी पर 100 लीटर देसी महुआ देशी शराब बरामद तथा तीन बाइक को जब्त किया। इस दौरान दो शराब धंधेबाज मुन्ना यादव पिता सूर्य यादव ग्राम लेखन टोला तथा अमित यादव पिता महेश्वर यादव गांव नेक नाम टोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही तीसरी कामयाबी शालिग्राम सिंह के टोला गंगा द्वारा इलाके से 1225 लीटर महुआ शराब को जब्त कर लिया है।थाना प्रभारी ने संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गंगा नदी मे नाव से देशी शराब उतारा जा रहा है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब को बरामद कर लिया गया वहीं शराब तस्कर नाव से फरार हो गए हम लोगों के पास नाव नहीं होने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो सकी।पुलिस ने अलग अलग शराब के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के कारवाई से शराब धंधेबाजों मे अफरातफरी के साथ हड़कंप व्याप्त हो गया है।छापेमारी मे भोजपुर उत्पाद विभाग दरोगा भोला कुमार,थाना प्रभारी संजय कुमार दरोगा राजीव कुमार,मिथलेश कुमार,गोविंदा कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।