बड़हरा मे देशी शराब व बाइक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार।

4 months ago 112
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।थाना क्षेत्र के अलग अलग जगह से पुलिस ने बाइक व सौ लीटर देशी शराब के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाजों मे पहला कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना गांव के रवि नट जो बाइक पर सौ लीटर देशी शराब लेकर बिक्री करने के लिए बिराहीपुर कर्जा सड़क से जा रहा था।जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही बिराहीपुर कर्जा सड़क पर जाल बिछाकर शराब के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया।जबकि पुर्व शराब केस दूसरा शराब धंधेबाज सेमरा गांव के अरविंद पाण्डेय बताया गया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शराब धंधेबाज शराब बनाने का भठ्ठी संचालक था।जो कि सेमरा दियरा इलाके सोन नदी के आसपास अवैध शराब बना सप्लाई करता था।जो पुलिस ने कुछ दिनो पहले उक्त शराब धंधेबाज के शराब बनाने भठ्ठी से तीन सौ लीटर देशी शराब बरामद किया था।उस वक्त पुलिस के चकमा देकर भाग गया था।जो पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद एफआईआर दर्ज कर सूत्रों से जानकारी हासिल कर  शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया की अलग अलग जगह से बाइक व सौ लीटर देशी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज तथा दूसरा पुर्व शराब केस में फरार चल रहे शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।छापेमारी मे थाना प्रभारी संजय कुमार दरोगा राजीव कुमार, गोविंदा कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।