ARTICLE AD BOX
- 40 हजार रुपए नगद, एक वैगन आर कार, एक पल्सर बाइक व चार मोबाइल भी बरामद।
बड़हरा।भोजपुर।थाना क्षेत्र के फूहां बाजार के समीप से पुलिस ने कोईलवर-छपरा फोरलेन सड़क से अवैध रूप से बालू पासिंग के काम में लगे गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से नगद चालीस हजार रुपए, एक वैगन आर कार, एक पल्सर बाइक तथा चार मोबाइल सेट बरामद हुआ। इस आशय की जानकारी देते हुए कोईलवर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली कि फोरलेन पर फूहां के पास अवैध बालू धंधे से जुड़े लोग सक्रीय हैं। पुलिस टीम ने फौरन ही कार्रवाई करते हुए धंधेबाजों को पकड़ लिया। गिरफ्तार धंधेबाजों में दो स्थानीय फूंहा निवासी सुबोध सिंह तथा अनिमेश सिंह बताया गया है। वहीं तीसरा छपरा के डोरीगंज का सोनू कुमार यादव है। जिनके पास से चालीस हजार रुपए, एक कार, एक बाइक व चार मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाने के प्रयास में जुटने के साथ और पासिंग धंधेबाजों को गिरफ्तार करने मे जुट गई है।