कोईलवर मे राजद सूप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन पर वस्त्र का वितरण किया गया।

2 months ago 534
ARTICLE AD BOX

बड़हरा/कोईलवर(चौथी वाणी)।विधानसभा के कोईलवर प्रखंड के गिद्दा, पचैना व अन्य जगहों पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के 78 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह के नेतृत्व में दलित –महादलित बस्तियों में दलित एवं वंचित समुदाय के बीच भोजन वितरण गरीब बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरण किया गया। मौके पर मनोज सिंह बोले लालू प्रसाद यादव आम–आवाम, गरीबों–दलितों,किसानों के हक में आवाज उठाने का काम किए हैं ।

जिसमें उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नन्द कुमार  राय , कमलेश्वर प्रसाद, प्रिंस ठाकुर,कोषाध्यक्ष रामतपस्या जी, मनोज राय, चांददेव पासवान, संजय यादव, श्रीभगवान पासवान, रंगीला माझी,लक्ष्मण सिंह , आकाश पासवान, लालू राम,संजय ठाकुर, रामबाबू राम,गोलू साव,विराट ठाकुर,चंदन प्रजापति,समीर कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।