कोईलवर कमालुचक बालू घाट से अवैध खनन मे लगे नौ ट्रैक्टर जब्त मामला दर्ज।

7 months ago 172
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के कमालुचक दियरा बालू घाट से खनन विभाग व स्थानीय पुलिस ने अवैध बालू लोड नौ ट्रैक्टर जब्त किया है।हालाकि पुलिस व खनन विभाग के पहुंचे से पहले ही सैकड़ों ट्रैक्टर चालक फरार हो गए।बताते चले कि कोइलवर थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों पर जिसमे महादेवचक सेमरियां, गदही बालू घाट, कमालुचक सहित अन्य कई दियरा इलाके में बालू माफियों ने अवैध बालू खनन अंधाधुध जारी कर दिया है।जो कि पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त कारवाई मे अवैध बालू घाट से नौ ट्रैक्टर जब्त करने मे सफल रहे।जानकारी के अनुसार सभी अवैध बालू घाटों पर मजदूरों द्वारा ट्रैक्टरों पर लोडिंग हो रहा है।और पुलिस व खनन विभाग के पदाधिकारियों के आने की सूचना इतनी खुफिया तंत्र मजबूत है कि पासिंग गिरोह द्वारा पहले ही दे दिया जाता है।जिससे बालू माफियों व ट्रैक्टर मालिकों का मनोबल बढ़ गया है। और अंधाधुध बालू खनन करते आ रहे हैं।पुलिस के कारवाई समय सभी बालू माफिया इधर उधर छिप गए और पुलिस व खनन विभाग पदाधिकारी के हटते ही अवैध बालू खनन मे जुट गए।खनन पदाधिकारी व स्थानीय पुलिस नौ ट्रैक्टर जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू दिया है।थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया की खनन पदाधिकारी व पुलिस के संयुक्त कारवाई मे नौ अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया गया है।छापेमारी मे डीएसपी रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, खनन पदाधिकारी, थाना प्रभारी नरोतम चंद्र सहित अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।