लक्ष्य लाइब्रेरी का शक्ति नगर में हुआ भव्य उद्घाटन

8 months ago 134
ARTICLE AD BOX

सारण। छपरा के लक्ष्य लाइब्रेरी का शक्ति नगर हनुमान मंदिर के पास भव्य उद्घाटन रामकृष्ण आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज, सीपीएस स्कुल के चेयरमैन डॉक्टर हरिंदर सिंह नगर निगम के उपमेयर प्रतिनिधि समाजसेवी धर्मनाथ पिंटू स्कॉलर पब्लिक स्कूल की सचिव डॉक्टर अंजली सिंह और लक्ष्य लाइब्रेरी के को - ऑर्डिनेटर संजीव चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया।साथ ही लक्ष्य लाइब्रेरी के संचालक संजीव चौधरी ने बताया कि लक्ष्य करियर काउंसलिंग के माध्यम से उम्मीद एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट छपरा साखा का भी उद्घाटन हुआ,इसके माध्यम से उम्मींद वैसे प्रतिभाशाली छात्रों का मुफ्त में व्यावसायिक कोर्स की फ़ीस का जिम्मा संस्था उठाएगी,जो पैसों के अभाव के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं।इस अवसर पर पूर्व मेयर राखी गुप्ता,वार्ड पार्षद प्रहलाद राम,संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी,इंजीनियर चांदनी प्रकाश, विनिता सिंह,सरदार राजू प्रकाश,डाबर जी शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।