मीरगंज चौकीदार हत्या कांड का 02 अभियुक्त गिरफ्तार एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद।

1 month ago 378
ARTICLE AD BOX

मीरगंज थाना क्षेत्र के पचफेड़ा  में  दिनांक 15.05.2025 को अहले सुबह  में पूर्व चौकीदार  गोपाल चौधरी  की कुछ अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया था जिस संबंध में गोपालगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में हथुआ एस डीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में  एस आई टी,   गठन कर कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। गठित टीम द्वारा कांड के अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 1. हीरालाल चौधरी पिता रामदास चौधरी 2. सुनील यादव पिता शिवजी यादव दोनों ग्राम पचफेड़ा थाना मीरगंज जिला गोपालगंज को घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है।  वही इस घटना के सम्बन्ध मे हथुआ एसडीपीओ ने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग में व्यवधान डालने के कारण यह घटना कारित की गई है। अन्य की गिरफ्तारी हेत छापेमारी जारी है।