मांझी अंतर्गत दो पक्षों में हुए चाकुबाजी की घटना मे 03 व्यक्ति पुलिस हिरासत में।

5 months ago 187
ARTICLE AD BOX

दिनांक-21.05.25 को समय करीब 07:30 बजे प्रातः मांझी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत नटवरगोपी गाँव में 02 पक्षों में आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना कारित की गयी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा नटवरगोपी गाँव पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घायल सन्नी कुमार यादव, पिता-दुधनाथ यादव, साकिन-नटवरगोपी, थाना-मांझी, जिला-सारण को इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया, जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा पटना रेफर किया गया। इस संबंध में 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।