ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर। थाना क्षेत्र के बबुरा कोईलवर फोरलेन सड़क से बबुरा भागड़ पुल के समीप से पुलिस ने विपरीत दिशा से परिचालन कर रहे ट्रक चालको से आन-लाइन के माध्यम से सतर हजार रुपये का जुर्माना वसूली किया है।आपको बता दे कि इस फोरलेन सड़क निर्माण हो जाने के बाद भी बालू लदे ट्रक चालक विपरीत दिशा से परिचालन जारी किया है। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना व वाहन जाम की समस्या बनी रहती है। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी बालू लदे ट्रक चालक आगे निकलने की होड़ मे ट्रक चालक विपरीत दिशा सड़क से परिचालन करने से बाज नही आ रहे थे।जहां पुलिस ने सड़क पर वाहन चेकिंग लगा सात ट्रक चालको से सतर हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। पुलिस के कारवाई से विपरीत दिशा सड़क से परिचालन कर रहे बालू लदे ट्रक चालको व मालिकों मे अफरातफरी के हड़कंप मचा हुआ है।थाना प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद ने प्रसाद ने बताया की विपरीत दिशा सड़क से परिचालन कर रहे सात बालू लदे ट्रक चालको से दस हजार रूपये प्रति ट्रक के हिसाब से सतर हजार रूपये की जुर्माना वसूला गया है साथ ही मे रोजाना सड़क पर विपरीत दिशा सड़क से परिचालन करने वाले वाहनो से वाहन चेकिंग लगा जुर्माना वसूली तथा कानूनी कार्यवाही किया जाएगा।वाहन चेकिंग अभियान जुर्माना वसूली मे थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश्वर प्रसाद दरोगा राजीव कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।