ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदार सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार निर्देशानुसार प्रादेशिक कार्यालय पटना के सौजन्य से राजकीयकृत उच्चतर विद्यालय, बबुरा में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली, रंगोली , प्रश्नोत्तरी के साथ सभा को संबोधित भी किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ आईसीडीएस की डीपीओ माला कुमारी, बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई जैनी कुमारी, एच एम मो0 शकील, मुकेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ (आईसीडीएस) माला कुमारी ने कहा कि बिना किसी पक्षपात केअपने मत का प्रयोग अवश्य करें। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने आम जनों से अपील किया कि किसी भी भय, पक्षपात या दबाव में आकर मत का प्रयोग नहीं करें। महिला एसआई जैनी कुमारी ने कहा कि सबसे पहले मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग करें उसके बाद ही कोई अन्य काम करें। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी, संध्या कुमारी अंजली कुमारी, अनामिका सिंह, शकीला बानो, प्रतिमा कुमारी, छात्र-छात्राएं, अभिभावक व सेविका-सहायिकाएं भी उपस्थित हुई थी।