पचरूखियां कला गांव मे चौबीस घंटे अखंड हरिकिर्तन का हवन व भंडारे के साथ हुआ समापन।

16 hours ago 187
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के पचरूखियां कला गांव मे हो रहे तीन दिवसीय महा रूद्राभिषेक,रामचरित मानस पाठ व चौबीस घंटे अखंड हरिकिर्तन का वैदिक मंत्रोच्चारण पूजा पाठ हवन भव्य भंडारे के साथ गुरूवार को समापन किया गया।बताते चले की इस कार्यक्रम में बहुत ही दूर दराज आसपास गांवों के श्रद्धालु नर-नारी भक्तगण तन-मन से सफल करने मे जुटे हुए थे।इस मौके पर गांव के लोगों के साथ गायक कलाकार की जुटान बैंड बजा हारमोनिम तबला वादक चौबीस घंटे से हो रहे हरिकिर्तन हरे राम हरे कृष्ण के धून से आसपास गांवों मे भक्तिमय माहौल बना हूआ था।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे परमानंद स्वामी उर्फ प्रेम बाबा,पुजारी रूद्र प्रताप,रामाशंकर उपाध्याय,शिवाकांत उपाध्याय, निर्मल उपाध्याय उर्फ बंटी बाबा,नन्हे उपाध्याय सहित अन्य कई लोग सफल बनाने मे जुटे रहे।