ARTICLE AD BOX
जयप्रकाश विश्वविद्यालय नामांकन समिति की बैठक आज बुधवार को अपराह्न 1 बजे कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में संपन्न हुई। बैठक में सीसीडीसी सह प्रभारी कुलसचिव प्रो. हरिशचंद, अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. सरफराज सहित संकायाध्यक्ष, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य आदि उपस्थित थे। बैठक में चार वर्षीय स्नातक सीबीसीएस सत्र 2024-28 पाठ्यक्रम में नामांकन को लेकर विचार -विमर्श किया गया।
बैठक में वोकेशनल पाठ्यक्रम को लेकर ऑर्डिनेन्स, रेगुलशन, कुरिकुलम, फी स्ट्रक्चर आदि के लिए एक कमिटी का गठन किया गया। बीसीए, बीबीए, बीएमसी, फूड टेक्नोलोजी, योगा, मेडिटेशनल प्लांट, टैली, फिश एंड फिशरीज आदि के लिए इस कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी में प्रो एस के श्रीवास्तव, प्राचार्य, राजेंद्र कॉलेज, छपरा, डॉ अंजर आलम, प्राचार्य, गंगा सिंह कॉलेज, डॉ रीता कुमारी, प्राचार्य, विद्या भवन कॉलेज शामिल हैं। दूरस्थ शिक्षा निदेशालाय के डॉ रविकांत शुक्ला इस कमिटी का सहयोग करेंगे।साथ ही स्नातक एडमिशन 2024-28 के लिए ब्रोशर कमिटी का गठन किया गया। इस कमिटी के समन्वयक प्रो सरफराज अहमद, अध्यक्ष, छात्र कल्याण होंगे। इनके साथ प्रो केपी श्रीवास्तव, प्राचार्य, एन एल एस कॉलेज, दाऊदपुर, प्रो केपी गोस्वामी, प्राचार्य, डीएवी कॉलेज, सिवान, प्रो ए के पाण्डेय, प्राचार्य, कमला राय महाविद्यालय, गोपालगंज, प्रो सैयद रजा, पीजी इतिहास विभाग, डॉ अभय कुमार, प्रभारी प्राचार्य, वाई एन कॉलेज, दिघवारा, डॉ रितेश्वर कुमार, पीजी इतिहास विभाग, डॉ उदयन समाजपति, डॉ पीयूष भदानी एवं डॉ स्निग्धा भी कमिटी में शामिल हैं ।