ख्वासपुर में गहने समेत दो लाख रूपये से ऊपर की चोरी पुलिस छानबीन मे जुटी।

1 week ago 81
ARTICLE AD BOX

भोजपुर। बड़हरा प्रखंड अंतर्गत  खवासपुर थाना क्षेत्र के रामफल टोला गांव में 17 दिसम्बर की मध्य रात्रि में एक घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर सुमन देवी, पति-बृज यादव के घर घूसकर बक्से में रखे करीब पौने दो भर सोना का आभूषण एवं करीब 1 किलो चांदी का आभूषण तथा तीन हजार रुपये नगद कुल दो लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया  है। घटना को लेकर पीड़िता ने खवासपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस अज्ञात चोरों का पता लगाने के प्रयास में जुट गई है। थाना ने डॉग स्क्वाॅयड टीम को  बुलाकर भी  चोरों का पता करने का प्रयास किया है।मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता सुमन देवी के फर्द ब्यान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। 

                आपको बता दें कि खवासपुर के रामफल टोला में ही 17 दिसम्बर के दिन सीएसपी संचालक संजीत कुमार पिता बंधु यादव के घर में घुसकर चोरों ने 2 लाख 70 हजार रुपए तथा दो मोबाइल की चोरी कर ली थी। संजीत बाबू के डेरा थाना बैरिया जिला बलिया उत्तर प्रदेश में एसबीआई का सीएसपी चलाते हैं। एक ही दिन दो घरों में चोरी की इस घटना से गांव वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है।थाना प्रभारी चंदन भगत ने बताया की एफआईआर दर्ज चोरों को चिंहित कर गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों मे छापेमारी शुरू कर दिया है।