कोईलवर मे हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार जेल।

3 days ago 87
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव से पुलिस ने हत्याकांड व लूट के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार आरोपित सोनघट्टा गांव निवासी पुरी यादव उर्फ उमाशंकर यादव के पुत्र रजनीश कुमार बताया गया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित तीन कांड जिसमे एक 580/23 हत्याकांड व दो लूट केस 182/24,101/24 मे फरार चल रहा था।वही हत्याकांड मे नामजद आरोपित था तथा दो लूट कांड मे अप्राथमिकी अभियुक्त था।हत्याकांड पचैना गांव स्थित भूसा घर मे एक युवक की हत्या हुई थी।जिसमे दूसरा लूट केस घाट समीप होटल पर ट्रक चालक से मारपीट लूट किया था।जहां पुलिस ने तीन मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस मामले में थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया की हत्या व लूट केस मे आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।छापेमारी मे थाना प्रभारी नरोतम चंद्र अपर थानाध्यक्ष सुबास कुमार मंडल,एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह टू दरोगा जितेन्द्र तिवारी सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।