ARTICLE AD BOX
बड़हरा/कोईलवर।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत गिद्धा थाना क्षेत्र के कायमनगर ओवर ब्रिज के पास से गुप्त सूचना के आधार पर गिधा थाना पुलिस एवं मधनिषेध पटना की टीम ने  संयुक्त छापेमारी के क्रम में एक ट्रक पर रखा कुल 11850 अंग्रेजी शराब का बोतल, ब्रांड रॉयल ग्रीन व्हिस्की, कुल 3436.92 लीटर बरामद किया गया है। .jpg) इसके साथ ट्रक के चालक एवं सहचालक अमित कुमार जो जनता कॉलोनी, सेक्टर 1, चंडीगढ़ के रहने वाले हैं एवं विकास तिवारी जो लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं को गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ ट्रक के चालक एवं सहचालक अमित कुमार जो जनता कॉलोनी, सेक्टर 1, चंडीगढ़ के रहने वाले हैं एवं विकास तिवारी जो लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं को गिरफ्तार किया गया है। .jpg) शराब को ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर नमक के बोरा मे छुपा कर विदेशी शराब लेकर परिवहन किया जा रहा था।दोनो के गिरफ्तारी के बाद इसके बारे में चंडीगढ़ से लेकर दरभंगा जाने की बात बताई जा रही है।
शराब को ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर नमक के बोरा मे छुपा कर विदेशी शराब लेकर परिवहन किया जा रहा था।दोनो के गिरफ्तारी के बाद इसके बारे में चंडीगढ़ से लेकर दरभंगा जाने की बात बताई जा रही है। .jpg) अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।छापेमारी में भोजपुर व पटना उत्पाद विभाग के अधिकारी, एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह,  थाना प्रभारी उमूस सलमा ,नरोतम चंद्र दरोगा जितेन्द्र तिवारी सुबास कुमार मंडल सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।
अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।छापेमारी में भोजपुर व पटना उत्पाद विभाग के अधिकारी, एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह,  थाना प्रभारी उमूस सलमा ,नरोतम चंद्र दरोगा जितेन्द्र तिवारी सुबास कुमार मंडल सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।.jpg)

 
  
  
 









 English (US)
                        English (US)