ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया बाजार से पुलिस ने दो को अवैध हथियार, जिंदा कारतूस एवं बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी शिवबिहारी शर्मा के पुत्र अभिषेक शर्मा उर्फ सत्या र्है। दूसरा आरोपी विधि विरुद्ध बालक निरोध है। इस घटना के संबंध में गुरुवार को कृष्णगढ़ थाना अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई की सरैया बाजार के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति द्वारा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सदर एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह के द्वारा थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया। सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को अभिषेक शर्मा उर्फ सत्या पिता शिव बिहारी शर्मा गांव बेलवनिया थाना बिहिया को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल तथा एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया।
इस घटना के संबंध में सदर एडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है।छापेमारी मे थाना प्रभारी पवन कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।