कृष्णगढ़ में फायरिंग कर सीएसपी संचालक से तीस हजार रू. लुटा,प्राथमिकी दर्ज।

2 days ago 210
ARTICLE AD BOX

बड़हरा। भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के दुर्ग टोला फरहदा मुख्य मार्ग पर दुर्ग टोला मोड के आगे अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक के पुत्र से 30 हजार रुपये लुटा लिया। दहशत और डर फैलाने के उद्देश्य से बाईक सवार नकाबपोश अपराधियों द्वारा तीन राउंड हवाई फायरिंग भी किया गया है। घटना की सुचना मिलते ही अविलंब पहुंची पुलिस ने उक्त स्थल से खाली खोखा बरामद कर इसकी गहनता से जांच में जुट गई है।  इस घटना के विरुद्ध पीएनबी सीएसपी संचालक बिमल सिंह के पुत्र विश्वजीत सिंह ने तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई रूपये की बरामदगी में जुट गई है । दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा हैं की हम लगभग 5:45 बजे सरैया से अपने घर जा रहे थे। इसी दरम्यान उक्त गांव के पास तीन अज्ञात लोग बाइक से एक चेहरे पर मास्क लगाए और दो मुंह को गमछा से ढके अपराधी आए और हथियार का भय दिखा मेरे पास का रकम लुट लिए ।इस दौरान उनलोगों द्वारा तीन राउंड हवाई फायरिंग भी किया गया । इस घटना की खबर आग की तरह फैलते ही सरैया बाजार से खरीददारी कर देर शाम घर पहुंचने वाले व ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। इस घटना की जांच करने एसडीपीओ टू रंजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया  अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।