कृष्णगढ़ उदयभानपुर से एक देशी कट्टा आठ जिंदा कारतूस व एक चाकू के साथ तीन युवक गिरफ्तार जेल।

4 days ago 203
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर। प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ़ पुलिस ने उदयभानपुर गांव मे छापेमारी दो बाइक एक देशी कट्टा आठ जिंदा कारतूस तथा एक चाकू के साथ तीन युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार तीनो युवक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवा गांव निवासी विकास कुमार पिता रमेश यादव व नितीश कुमार पिता रमेश यादव गांव विमवा तीसरा राजू साह पिता लंगड़ साह गांव बड़की हरदिया बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक विमवा गांव के विकास कुमार की शादी दो वर्ष पहले उदयभानपुर गांव मे आत्मानंद राय के पुत्री दुर्गावती कुमारी से शादी हुई थी।जिसमे आपसी विवाद के कारण विकास कुमार की पत्नी अपने पिता के यहां उदयभानपुर गांव रह रही थी।जो कि गिरफ्तार विकास कुमार इनके भाई नीतीश कुमार तथा एक राजू साह तीनो युवक दो बाइक जिसमे एक अपाची व हीरो होंडा ग्लैमर से उदयभानपुर गांव मे एक देशी कट्टा आठ जिंदा कारतूस एक चाकू लेकर पहुंचे हुए थे।जहां थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल को सूचना मिलते ही तीनो युवक के रंगेहाथों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया की गुप्त सूचना मिलते ही तीन युवक को एक देशी कट्टा आठ जिंदा कारतूस, एक चाकू दो बाइक बरामद करते हुए तीनों युवक को गिरफ्तार व आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है। छापेमारी मे थाना प्रभारी सुशांत कुमार मंडल सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।