ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में गोलियों से छलनी कर एक शिक्षक की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक विजय शंकर सिंह(32 वर्ष), पिता- रामानुज सिंह बताया गया हैं। घटना रविवार के दिन रात्री करीब साढ़े दस बजे की है। घटना गांव में पैक्स अध्यक्ष सत्यदेव सिंह के द्वार पर एक कमरे में घटित होने की बात बताई जाती है। घटना के पूर्व विजय शंकर सिंह अपने ही घर से खाना बनवार कर अपने तथा अपने दोस्तों के लिए फर्माइश पर लाये थे। तब उन्हें क्या पता था कि अभी जो दोस्त बनकर हमारा खाना खा रहे हैं, वे लोग ही हमारी जान ले लेंगे।
खाना खाने के बाद दोस्तों ने ही हथियार निकाल कर लगभग पन्द्रह गोलियां सिर से लेकर पैर तक विजय शंकर सिंह के शरीर पर उतार दीं। खून से लथपथ विजय ने घटनास्थल पर प्राण त्याग दिये। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गये तथा गोलियों की तड़तड़ाहट से भयभीत लोगों की एकत्र भीड़ के बीच चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची तथा घटना के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल में जुट गई।
मृतक के शव के पोस्टमार्टम को लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव को आरा सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया।
घटना से आहत परिजन तथा ग्रामीण शव को सरैंया बाजार स्थित गुन्डी मोड़ के पास सड़क पर रखकर न्याय की गुहार के साथ अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। आक्रोशित लोग सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जता रहे थे। तकरीबन चार घंटों के जाम के बाद घटनास्थल पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 रणजीत कुमार सिंह, कोईलवर सर्किल इन्सपेक्टर, थानाध्यक्ष पवन कुमार के समझाने-बुझाने के बाद जाम खत्म हुआ।