ARTICLE AD BOX
कुलाधिपति-सह-राज्यपाल ने जयप्रकाश विश्ववविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई को एक और अहम जिम्मेदारी दी गई है। कुलपति को बिहार के रिलिजस, माइनॉरिटी तथा घाटानुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए अधिनियम तैयार करने और पूर्व के अधिनियम में आवश्यक संशोधन करने हेतु गठित समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इस समिति में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा तथा आर्यभट्ट ज्ञान विश्ववविद्यालय के कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव को सदस्य बनाया गया है।यह समिति राज्य के रिलिजस, माइनॉरिटी एवं घाटानुदानित माहाविद्यालयों के विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों के कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पदोन्नति योजना के लिए अधिनियम तैयार करेगी। साथ ही उक्त महाविद्यालयों के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के एसीपी व एमसीपी योजना के तहत पदोन्नति के लिए भी यह समिति अधिनियम तैयार करेगी। समिति को पूर्व के अधिनियम में आवश्यक संशोधन करने की जिम्मेदारी भी कुलाधिपति-सह-राज्यपाल द्वारा दी गई है। इस समिति को तैयार किए गए अधिनियमों को अपने मंतव्य के साथ समर्पित करना है।
उल्लेखनीय है कि जयप्रकाश विश्ववविद्यालय के कुलपति को राज्य के विश्ववविद्यालयों का सिलेबस तैयार करने वाली करिकुलम कमिटी का अध्यक्ष सहित कई अन्य महत्वपूर्ण और हाइलेबल समितियों के अध्यक्ष की जिम्मेदारी राजभवन द्वारा दी गई है।कुलपति को इस हाइलेबल कमिटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने कुलाधिपति-सह-राज्यपाल महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि इससे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सम्मान में वृद्धि हुई है।