अमनौर थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में चोरी के 02 मोटरसाईकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

2 months ago 164
ARTICLE AD BOX

दिनांक-28.04.25 को अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा दिवा गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी क्रम में भेल्दी रोड की तरफ से आ रही 01 मोटरसाईकिल को रोकने का प्रयास किया गया जिसे देख उक्त वाहन सवार भागने का प्रयास किया, जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से भागने के बारे में एवं उक्त मोटरसाईकिल के बारे में पूछा गया तो उक्त व्यक्ति के द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। मोटरसाईकिल की जाँच करने पर पाया कि मोटरसाईकिल चोरी की है। इस संदर्भ में पकड़ाये व्यक्ति के विरूद्ध अमनौर थाना कांड सं0-315/25, दिनांक-28.04.25, धारा-317 (5) दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

पुनः आज दिनांक-29.04.25 को अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा अपराध रोकथाम के दृष्टिकोण से थाना क्षेत्रान्तर्गत पुरैना पुलिस चेक पोस्ट के पास सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में 01 मोटरसाईकिल सवार युवक पुलिस बल को देखकर वाहन घुमा कर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से भागने के बारे में एवं उक्त मोटरसाईकिल के बारे में पूछा गया तो उक्त व्यकित के द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। मोटरसाईकिल की जाँच करने पर पाया कि मोटरसाईकिल चोरी की है। इस संदर्भ में पकड़ाये व्यक्ति के विरूद्ध अमनौर थाना कांड सं0-317/25. दिनांक-29.04.25, धारा-317 (5) दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्‌तार किया गया। उक्त दोनो कांडो में संलिप्त अन्य अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. पंकज कुमार उम्र-29 वर्ष पिता सुभाष राय ग्राम-चौनपुर, थाना-दरियापुर, जिला-सारण

2. रोहित कुमार उम्र 20 वर्ष पिता महेन्द्र राय ग्राम हकमा, थाना-गरखा, जिला-सारण

 जप्त सामानों की विवरणी :-

1. चोरी की मोटरसाईकिल-02

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-

थानाध्यक्ष अमनौर थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदधिकारी।