ARTICLE AD BOX
सारण। छपरा में आज जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन एवं पहुंच पथ तथा चहारदीवारी के शिलान्यास का आयोजन किया गया।विद्वान ब्राह्मण प्रोफेसर बी एन मिश्रा के सौजन्य से आज ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।मुख्य यजमान की भूमिका में कुलपति प्रोफेसर परमेन्द्र कुमार बाजपेई थे।इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद,प्रोफेसर रणजीत कुमार कुलसचिव,इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह,सभी विभागाध्यक्ष , साइंस डीन प्रोफेसर अशोक कुमार,वाणिज्य डीन प्रोफेसर कृष्ण कुमार मौजूद थे।भूमिपूजन सम्पन्न होने के बाद कुलपति ने सभी शिक्षकों एवं पदाधिकारियों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों को बधाई दिया। कुलपति को भी सबने बधाई दिया। कुलपति ने कहा कि जयप्रकाश विश्विद्यालय से एक मानीटरिंग कमेटी बनाई जायेगी जो सभी कार्यों की मानीटरिंग करेगा।विदित हो कि केंद्रीय पुस्तकालय,छात्रा सामान्य सदन,छात्रा मेडिकल रूम,इन्डोर स्टेडियम,का कार्य कुछ पहला हो चुका है।बिहार आधारभूत संरचना से सरकार ने उपर्युक्त भवनों का जीर्णोद्धार करने एवं पहुंच पथ तथा विश्वविद्यालय प्राचीर को बनाने का कार्य भी आधारभूत संरचना के द्वारा ही किया जायेगा।