हाइवा ट्रक से कुल- 2574.72 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 03 कारोबारियों गिरफ्तार।

5 hours ago 50
ARTICLE AD BOX

दिनांक-17.05.25 को मकेर थाना को मद्यनिषेध इकाई, पटना से सूचना प्राप्त कि मकेर कारगिल पेट्रोल पम्प के सामने रोड पर अंग्रेजी शराब लदी 01 हाइवा ट्रक खड़ी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में उक्त हाइवा ट्रक को कुल-2574.72 ली० अंग्रेजी शराब के साथ जप्त कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मकेर थाना कांड सं0- 114/25, दिनांक-17.05.25, धारा-30 (एं) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया की यह शराब की खेप महेश राय का है, जिसे हमलोग उसके घर पहुँचाने जा रहे थे। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर महेश राय को उनके घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

- गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-

1. दीपक कुमार, पिता-रामजी मांझी, साकिन-परसादी, थाना-परसा, जिला-सारण।

2. पंकज कुमार, पिता-धर्मनाथ राय, साकिन-परसादी, थाना-परसा, जिला-सारण।

3. महेश राय, पिता-स्व० फुलेश्वर राय, साकिन-जमीरा, थाना-दरियापुर, जिला-सारण।

-  गिरफ्तार अभियुक्त महेश राय का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1. दरियापुर थाना कांड सं0-363/20, दिनांक-19.10.20, धारा-188 भा०द०वि० ।

2. दरियापुर थाना कांड सं0-97/24, दिनांक-25.02.24, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि० । 2

3. दरियापुर थाना कांड सं0-282/17, दिनांक-16.11.17, धारा-30/30 (ए) बि०म० उ०नि० ।

4. खैरा थाना कांड सं0-267/22, दि0-12.07.22, धारा-8/20 (बी) (ii) (सी)/25/29 एनडीपीएस।

5. मकेर थाना कांड सं0-68/12, दि0-22.09.12, धारा-272/273/414/34 भा०द०वि० एवं 47 बि०म० उ०नि० ।

-  जप्त सामानों की विवरणी :-

1. अंग्रेजी शराब- 2574.72 लीटर

2. हाइवा ट्रक- 01

3. मोबाइल-02

4. जी०पी०एस०-01

- छापामारी दल में शामिल सदस्य :-

थानाध्यक्ष, मकेर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।