ARTICLE AD BOX
दिनांक-21.05.25 को अमनौर थाना को सोशल मीडिया पर पार्टी में अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहें 01 यवुक का वीडियो/फोटे प्राप्त हुआ। उक्त वीडियो/फोटो के सत्यापन उपरांत वीडियो/फोटो में दिख रहें युवक की पहचान रितेश कुमार, पिता-सुधीर प्रसाद, ग्राम-अमनौर जान, थाना-अमनौर, जिला-सारण के रूप में की गयी। इस संदर्भ में अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर रितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के कम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपनी पूर्ण संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताए कि चोरी-छिनतई करने के इरादे से अपने मित्र चुनमुन कुमार, पिता-मुक्तिनाथ महतो, ग्राम-अमनौर जान, थाना-अमनौर, जिला-सारण को रखने हेतु दिया है। उनके निशानदेही पर छापामारी कर चुनमुन कुमार को गिरफ्तार कर एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। इस संदर्भ में अमनौर थाना कांड सं0-153/25, दिनांक-22.05.25, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रहीं है।
- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1 . रितेश कुमार, पिता-सुधीर प्रसाद, ग्राम-अमनौर जान, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
2. चुनमुन कुमार, पिता-मुक्तिनाथ महतो, ग्राम-अमनौर जान, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
- जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. देशी कट्टा-01
2. जिन्दा कारतूस-01
- टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
थानाध्यक्ष, अमनौर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।