सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र पर सेमरा में हमला, वाहन के शीशा तोड़े।

5 months ago 198
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।लोकसभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया के तहत प्रखंड क्षेत्र के सेमरा गांव स्थित बूथ संख्या 81 पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह पर जानलेवा हमला किया गया। उनके वाहन के शीशे भी तोड़े गये। घटना से पीड़ित धीरेन्द्र ने अपना इलाज पीएचसी बड़हरा में कराया। जहां से बेहतर इलाज व सीटी स्कैन के लिए आरा भेजा गया।

          जानकारी के अनुसार सेमरा स्थित बूथ 81 पर भाजपा के बूथ एजेंट को किसी मतदान अधिकारी द्वारा यह कहकर हटा दिया गया कि पार्टी के मतदान अभिकर्ता द्वारा जारी हस्ताक्षर सही व मान्य नहीं है। इसकी सूचना धीरेन्द्र सिंह को बूथ एजेंट ने दी। जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि वहां पहुंचे थे। इस संबंध में धीरेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि इसी दौरान गांव के कुछ लोग बूथ पर आकर हमारे साथ हंगामा करने लगे। फिर सैकड़ों लोग एकत्र हो गये तथा हमें मारने-पीटने लगे। मेरे स्कार्पियो वाहन में तोडफोड किया गया। मेरे बूथ एजेंट का बूथ से भगाकर विपक्षी पार्टी के लोग बुथ कब्जाकर अपने पक्ष में वोट कर रहे थे। लोग इतने उग्र थे कि हमारी जान भी जा सकती थी। हालांकि गनीमत थी कि अर्धसैनिक बल के जवानों ने हमारी जान बचाई तथा बूथ से बाहर निकाला। फिर मैंने घटना की सूचना सांसद, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष को दी।

          घटना के बाद पीड़ित धीरेन्द्र पीएचसी बड़हरा पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। बेहतर इलाज व सीटी स्कैन के लिए आरा रेफर किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह व थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने की बात बताई।