सरैया पंचायत मे साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा

3 months ago 154
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत  दिनांक 19 दिसंबर से सरैया पंचायत के मुबारकपुर उर्फ ममारखपुर ग्राम मे जलयात्रा व शोभा यात्रा भव्य एवं दिव्य साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा महानुष्ठान का आयोजन किया जाएगा।  अविस्मरणीय,उदाहरणीय एवं अनुकरणीय एवं सुचारु रूप से  सफलीभूत करने हेतु स्थानीय सनातनी ग्रामीण जनों की बैठक की गई।बताते चले कि इस साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के आचार्य श्री मधूसुदन जी महाराज के मुखारविंद से श्रवण किया जाएगा।  जिसका स्वागत उद्बोधन श्याम बाबू उपाध्याय, अध्यक्षता बच्चा उपाध्याय ,संचालन मोहन उपाध्याय,मुख्य अभिप्रेरण आचार्य मिथलेश पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री साधुंजी गुप्ता ने किया,इस अवसर पे देवानंद उपाध्याय,उदयशंकर उपाध्याय के साथ पचासों सनातनी आयोजक एवं व्यवस्थापक बंधु उपस्थित हुए थे।