ARTICLE AD BOX
छपरा,सारण 22 मई, 2025 शहर के भिखारी ठाकुर आर्ट गैलरी में आयोजित जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अमन समीर, संयुक्त कृषि निदेशक राकेश रंजन, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की असिस्टेंट डायरेक्टर और पटना की नोडल पदाधिकारी शगुफ्ता शफी, कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख वैज्ञानिक एसके राय, जिला कृषि पदाधिकारी एस बी सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला डेरी ऑफिसर,सहायक निदेशक हॉर्टिकल्चर, सहायक निदेशक मिट्टी जांच ,सहायक निदेशक पौधा संरक्षण आदि ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी, ऐसी, एटीएम, बी टी एम, कृषि सलाहकार, जिले में योगदान दिए सभी प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे जिन्होंने कार्यशाला का लाभ लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हर किसान तक कृषि की योजनाएं पहुचनी चाहिये इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि कृषि में बेहतर विकास के लिए जिले के सभी 318 पंचायत की क्रॉपिंग इंटेंसिटी तैयार की जाएगी। इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी को अभी से ही लग जाना होगा। इतना ही नहीं प्रत्येक पंचायत की मिट्टी जांच होनी चाहिए ताकि पता लग सके की मिट्टी की गुणवत्ता क्या है। इसके लिए सैंपल लिया जाना चाहिए। नियमित रूप से खेती किसानी परिचर्चा आयोजित होनी चाहिए। कृषि परिचर्चा में एजेंडा हर पंचायत का अलग-अलग और स्पेसिफिक होनी चाहिए। कृषि चौपाल के लिए भी बेहतर एजेंडा होना चाहिए ताकि इसका लाभ किसानों तक पहुंचे। किसानों की मदद के लिए मौसम पूर्वानुमान को लेकर भी समय-समय पर जानकारी दी जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि खाद की उपलब्धता हमेशा बफर स्टॉक के रूप में किया जाना चाहिए ताकि कभी भी किसानों को परेशानी नहीं हो।आकस्मिक फसल बीमा योजना और सरकार की किसानों के लिए जो विभिन्न योजनाएं हैं उनका व्यापक प्रचार प्रसार करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कृषि से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण बिंदु पर सुझाव और निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कृषि की योजनाएं आम किसानों तक पहुंचे इसके लिए जिला से लेकर प्रखंड स्तर के कृषि पदाधिकारी को जुट जाना होगा।किसी तरह की लापरवाही होती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम को संयुक्त कृषि निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित किया।
खरीफ महाअभियान कार्यशाला प्रखंड स्तर पर भी होगा, इसके लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 26 मई को सदर प्रखंड, दिघवारा प्रखंड और दरियापुर प्रखंड में, 27 को जलालपुर प्रखंड में, परसा प्रखंड में और रीविलगंज प्रखंड में, 28 को मकेर प्रखंड में,अमनौर प्रखंड में और तरैया प्रखंड में, 29 को नगरा प्रखंड में, एकमा प्रखंड में, मांझी प्रखंड में, 30 को मड़ावरा ,सोनपुर और गरखा प्रखंड में, 31 को बनियापुर,लहलादपुर, इसुआपुर प्रखंड में, 1 जून को पानापुर और मशरख प्रखंड में कार्यशाला का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में खरीफ शंकर धान बीज वितरण कार्यक्रम, खरीफ वर्ष 2025- 26 , मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत धान बीज वितरण के लिए प्रखंड द्वारा प्रस्तावित लक्ष्य के बारे में जानकारी दी गई, चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन योजना अंतर्गत अरहर फसल को बढ़ावा देने के लिए भौतिक एवं वित्तीय जिलावार वार्षिक कार्य योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई।