ARTICLE AD BOX
बड़हरा/कोईलवर।भोजपुर। प्रखंड के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र नया खवासपुर गांव में दुल्हा पसंद नहीं आने का बात कह एक नवविवाहित दुल्हन दूसरे के साथ फरार हो गई है । दुल्हन के परिवार के सदस्यों द्वारा हामी भरने के बाद वह दूसरे के साथ अपनी पारिवारिक जीवन बिताने चली गई है । इस घटना को लेकर पीड़ित दूल्हा के परिवार के लोगों द्वारा दुल्हन द्वारा लाखों रूपये का उनके घर का आभूषण लेकर भागने का आवेदन दिया गया था ।
कृष्णगढ़ पुलिस द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर इसकी जांच करने के दौरान यह सभी बाते सामने आई है । पुलिस ने बताया की विगत 20 दिन दुल्हन शादी होने के बाद ससुराल में थी । नवविवाहिता को उसका दुल्हा पसंद नहीं होने की बात अपने परिजनों को हमेशा बताती थी।
दुल्हन की बात को सुन परिवार के लोगों द्वारा राय मशविरा देने के बात दुल्हन आरा के बड़हरा रोड में स्थित विश्वकर्मा मंदिर आई । जिसके बाद वह अपने प्रेमी के संग चली गई ।थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की लाखों का आभूषण लेकर भागने का बात गलत है ।मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है ।