ग्रामीण क्षेत्र में भी स्मार्ट मीटर लगाने का हुआ शुभारंभ।

5 months ago 151
ARTICLE AD BOX

छपरा : ग्रामीण क्षेत्र में भी स्मार्ट मीटर लगाने का शुभारंभ अडानी ग्रुप के द्वारा छपरा सदर प्रशाखा में साँढा खेमाजी टोला से हुआ प्रारंभ। विद्युत कार्यपालक अभियंता छपरा पश्चमी प्रशांत कुमार मंजु ने बताया कि छपरा पश्चिम के सभी क्षेत्रों में सभी उपभोक्ता के परिसर मे स्मार्ट मीटर लगाना है जिसकी शुरुआत साँढा खेमाजी टोला  से हुई है। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर अडानी कम्पनी के द्वारा लगाया जा रहा है जिसमे आम जनता से सहयोग करने की अपील की जाती है। इस अवसर पर सहायक विद्युत अभियंता छपरा शहरी, सहायक विद्युत अभियंता छपरा ग्रामीण, रेवन्यू ऑफिसर, कनीय विद्युत अभियन्ता छपरा सदर, कनीय सारणी पुरुष छपरा सदर, अडानी कम्पनी के सर्किल हेड, डिविजन हेड, सब डिविजन हेड सेक्शन इंंचार्ज एवम अडानी कम्पनी के कर्मचारी गण मोजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित उपभोक्ता गण को भी स्मार्ट मीटर के उपयोग की बारीकियों को कनीय विद्युत अभियंता छपरा सदर के द्वारा समझाया गया।