ARTICLE AD BOX
सारण। अमनौर प्रखंड के सभागार भवन में सोमवार को बीएलओ की एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में मतदाता सूची को स्वच्छ और पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में बीएलओ को मतदाता सूची के संबंध में जानकारी दी गई, जिसमें प्रपत्र 6, 6A, 6B, 7, 9 और 8 भरने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इसके अलावा, मतदाता होने की अहर्ता और मतदाता की पात्रता के संबंध में भी जानकारी दी गई।
सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से शालीनता पूर्वक बात करें और चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार नाम जोड़ने, हटाने और शुद्धिकरण करने के संबंध में जानकारी दें।
बीडीओ ने लोकतंत्र में बीएलओ के महत्व और कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव सही तरीके से कराने के लिए मतदाता सूची का पूर्ण रूप से सही होना आवश्यक है।
- प्रशिक्षण में शामिल हुए विशेषज्ञ
प्रशिक्षण में दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर आए शिक्षक पंकज लठावर, खुर्शीद आलम, खुर्शीद अहमद, अनंत देव, हरिवंशी, सुमित कुमार सिंह, खुर्शीद आलम, बिजेंद्र राम, उमेश साह, नरेंद्र शर्मा, विश्वकर्मा शर्मा और नीरज कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।