ARTICLE AD BOX
मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पीड़िता देर रात शौच के लिए घर से निकली थी, तभी गांव के तीन युवकों ने नकली हथियार दिखाकर उसे डराया और पास के बंसवारी में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना के दौरान आरोपियों ने युवती का अश्लील वीडियो और फोटो भी खींच लिया और उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को इस घटना की जानकारी दी, तो वे वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
घटना के बाद युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और पूरी आपबीती अपनी मां को बताई। इसके बाद उसके माता-पिता उसे लेकर सुबह थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों राजा कुमार और मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी मनीष कुमार अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।