ARTICLE AD BOX
मशरक के चंदेश्वर मोड़ पर सोमवार की सुबह मध निषेध थाना पुलिस ने अवैध शराब की आवग की सूचना मिलने पर एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान इंस्पेक्टर राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी बैजू कुमार की मौजूदगी में चलाया गया। इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने को ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, यहां शराब पीना-पिलाना और बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित है। उसी पर रोक लगाने को अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस बल ने हाईवे सड़क से आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की।