मढ़ौरा के उर्दु उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरी गयी सामानों के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

1 day ago 185
ARTICLE AD BOX

दिनांक-15.05.25 को मढ़ौरा थानान्तर्गत उर्दु उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ओल्हनपुर, मढ़ौरा में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय में रखे यू०पी०एस०, मॉनिटर, सी०पी०यू० चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक के लिखित आवेदन के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-330/25, दिनांक-15.05.25, धारा-303 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर चोरी की गयी सामानों के साथ 01 अभियुक्त खखनु मिया उर्फ खजमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

- गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:-

1. खखनु मिंया उर्फ खजमुद्दीन, पिता-मो० नशरूद्दीन, ग्राम-मिर्जापुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

 - जप्त सामानों की विवरणी:-

1. मॉनिटर-05

2. यू०पी०एस०-05

3. सी०पी०यू०-04

4. की-बोर्ड-05

5. माउस-05

- छापामारी दल में शामिल सदस्य:-

थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।