भोजपुर एसपी के निर्देश पर बालू खनन मे दो नाव के साथ ग्यारह मजदूर गिरफ्तार जेल।

4 months ago 292
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के सोन नदी के सुरौंधा से पुलिस व खनन पदाधिकारी ने दो नाव के साथ ग्यारह मजदूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार बालू मजदूर नौ मनेर तथा दो छपरा जिला के बताया गया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सोन नदी मे बालू धंधेबाज नाव पर मजदूरों द्वारा अवैध खनन कर ढुलाई जारी किया है।जहां भोजपुर एसपी के निर्देश पर सोन नदी मे छापेमारी कर डीएसपी रंजीत कुमार सिंह,थाना प्रभारी नरोतम चंद्र दरोगा धीरज कुमार, जितेन्द्र तिवारी तथा खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा ने सैकड़ों पुलिस बल के साथ सोन नदी मे छापेमारी कर दो नाव के साथ ग्यारह मजदूर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है।हालाकि पासिंग गिरोह द्वारा पुलिस के सोन नदी मे जाने की सूचना मिलते ही अन्य कई नाविक बालू धंधेबाज पानी के रास्ते नाव लेकर भागने में सफल रहे।पुलिस के कारवाई बालू धंधेबाजों मे अफरातफरी के साथ हड़कंप व्याप्त हो गया है। छापेमारी मे डीएसपी रंजीत कुमार सिंह,थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र दरोगा जितेन्द्र तिवारी धीरज कुमार खनन पदाधिकारी सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।