ARTICLE AD BOX
बड़हरा/कोईलवर।भोजपुर।बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव मे हत्या के मामले में बिदगावां गांव मे पुलिस ने पांच नामजद फरार चल रहे आरोपितों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है।पुलिस के मुताबिक विगत महीने सेमरा गांव के एक दूध विक्रेता के साथ मारपीट किया था।और बिंदगावा गांव के आरोपितों ने सेमरा गांव मे आकर गोलीबारी किया था।जहां दोनो पक्ष के ओर से फायरिंग हूई थी और दोनो तरफ से दो लोग की गोली लगने के बाद मौत हो गई थी। जहां एक पक्ष के ओर से दूध विक्रेता की भी मौत हो गई थी।तथा मृतक के परिजनो ने दर्जनों आरोपित को खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसी समय कुछ नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया था।तथा इस कांड मे फरार चल रहे पांच नामजद आरोपित के खिलाफ भोजपुर माननीय न्यायलय से निर्गत इश्तेहार निकाली गई।जो कि बड़हरा पुलिस ने इस कांड मे शामिल फरार चल रहे बिंदगावा गांव निवासी हरेन्द्र सिंह, सुमित सिंह, सत्येन्द्र सिंह ,संतोष सिंह, वरुण सिंह,आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है।थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपित के दरवाजे पर इश्तेहार चिपकाया गया है। इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद दरोगा राजीव कुमार सिंह, गोविंदा कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।