बालू माफिया से सांठ गांठ के आरोप में तीन पुलिस पदाधिकारी सहित सात को SP ने किया निलंबित।

3 days ago 121
ARTICLE AD BOX

मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने एक बड़ा एक्शन करते हुए सरैया थाना में पदस्थापित कुल 7 पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिस कर्मी में तीन पुलिस पदाधिकारी में दो सब इंस्पेक्टर एक सहायक सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।इसके अलावा चार चौकीदार भी बालू माफिया के साथ में सांठ गांठ रखने के मामले में नपे है।दअरसल वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सोमवार को सरैया थाना पहुंचे थे और वार्षिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने थाना के अंदर के आगत पंजी के साथ में चौकीदार रजिस्टर,सीरिस्ता बंदी गृह सहित अन्य बिंदुओं पर भी गहनता से जांच की।वही साथ हीं पूर्व के लंबित कांडों की समीक्षा की गई।और इस दौरान में समीक्षा के क्रम वहीं पर वो बालू माफिया की जानकारी नहीं देने को लेकर चार चौकीदारों को भी निलंबित कर दिया गया है।वही एसएसपी के एक्शन से पुलिस कर्मी में हड़कंप मच गया है। करवाई वाले पुलिस कर्मी में सात पुलिस कर्मी निलंबित।