बड़हरा में सैकड़ो लीटर देशी शराब,तीन गिरफ्तार एक फरार जेल।

4 months ago 72
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।थाना क्षेत्र से  पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर अलग अलग दो जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में सैकड़ो लीटर देशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इन तीनों गिरफ्तार धंधेबाज के पास से एक स्कूटी भी बरामद किया है । जबकि एक धंधेबाज पुलिस को देख बाइक छोड़ भागने में सफल रहा है।पुलिस बाइक और  जब्त कर फरार शराब धंधेबाज का पता लगा उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है। पुलिस ने पैगा गांव में छापेमारी कर 250 लीटर देशी शराब के साथ स्थानीय गांव निवासी भूटेली यादव व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंधूआ गांव निवासी कृष्ण कुमार व विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह दोनों शराब धंधेबाज अपने क्षेत्र से शराब बेचने भूटेली यादव के पास स्कूटी से लेकर आए थे । जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस ने तीनों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया है। दूसरी तरफ पुलिस ने बबुरा गांव में छापेमारी कर बाइक पर रखा 20 लीटर देशी शराब बरामद किया है । पुलिस को देख धंधेबाज भागने में सफल रहा है। यह छापेमारी का नेतृत्व प्रभारी थानाध्यक्ष भावना राय कर रही थी। जिसमें पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे।