ARTICLE AD BOX
'बड़हराभोजपुर।प्रखंड अंतर्गत"जय माँ काली बखोरापुरवाली मन्दिर ट्रस्ट" बखोरापुर, भोजपुर, के सौजन्य से पूर्व के वर्षों से लगातार आयोजित होनेवाले “एक जनवरी 2025 के प्रातः काल 9.30 बजे से "विशाल भजन एवं सम्मान समारोह'' का आयोजन किया गया जाएगा। जिसकी व्यापक तैयारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं एक्स्यूटीव डायरेक्टर, होटल मौर्या, पटना श्री बी0डी0 सिंह के नेतृत्व में मंदिर कार्यकारिणी के समस्त पदधारी, सदस्य एक माह पूर्व से दिन-रात सफल संचालन के लिए प्रयासरत हैं। मुख्य सलाहकार डा० लक्ष्मण तिवारी, सहमुख्य संरक्षक श्री रविशंकर सिंह एवं श्री कमल किशोर सिंह, उपाध्यक्ष श्री मंगल सिंह, वाणिज्यिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री राम बचन सिंह, युवा प्रकोष्ठ अध्ययक्ष श्री धर्मवीर सिंह, प्रशासक श्री कंचन कुमार एवं समस्त माँ भक्तों की टोली कार्यक्रम की भव्यता एवं सफलता के लिए प्रयत्नशील है। कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म इन्डस्ट्रीज, भारत के ख्याति प्राप्त नायक-नायिका, म्यूजिसियन, गायक-गायिका, साउण्ड सिस्टम, डेकोरेशन, भोजन--नास्ता व्यवस्था सम्पूर्ण बिहार राज्य में किसी भी सांस्कृतिक आयोजन से बड़ा होगा। इस अवसर पर चयनित प्रिंट एवं चैनल मिडिया के समस्त सदस्यों को अंगवस्त्रम के साथ उपहार देकर सम्मान प्रदान किया जाएगा। भोजपुरी की लोक गायिका स्वर कोकिला, लता के नाम से विख्यात सुश्री सोनी पाण्डेय, तबला वादन में राष्ट्रीय स्तर पर बुलेट ट्रेन के रूप में ख्याति प्राप्त वादक श्री अंजनी सिंह, भोजपुरी गायन के लोक स्तम्भ श्री जिया लाल ठाकुर, भोजपुरी हास्य लोक संगीत एवं भजन गायक सम्राट श्री मोनू राजा, भोजपुरी लोक संगीत का सुपर स्टार श्री धर्मवीर सिंह (उ0प्र0), भजन सामाग्री श्रीमति कोमल केशरी (इलाहाबाद ), हिन्दी- भोजपुरी की सांस्कृतिक रानी सुश्री रजनी शाक्या, भोजपुरी - हिन्दी लोक संगीत एवं भजन की महारानी सुश्री खुशबु शर्मा, भोजपुरी लोक संगीत - भजन का राइजिंग स्टार श्री धर्मेन्द्र राय (गोल्डेन), भोजपुरी गायन की कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सुश्री राकेश्वरी सिंह, भोजपुरी गायन की प्रतिष्ठा श्री राजा बाबू, हिन्दी भोजपुरी के सैकड़ों रील बनाने वाले सुपर स्टार डांसर श्री स्काई स्टार (मुम्बई), दर्जनों भाषाओं के संगीत एवं कई फिल्मों में योग्यता स्थापित करने वाली ख्याति प्राप्त डांसर सुश्री सोना शुक्ला के साथ दर्जनों गायक गायिका, म्यूजिसियनों का विशाल जमघट "माँ सांस्कृतिक मंच" पर लगेगा। इस महोत्सव का पवित्र उद्घाटन भोजपुर जिले के करथ ग्राम निवासी और भारतीय थल सेना के जाबांज सैन्य अधिकारी, दर्जनों वीरता मंडल से सम्मानित पूर्व उप थलसेनाध्यक्ष लेफिटिलेन्ट जेनरल श्री एस0 के0 सिंह करेंगे। महान समाज सेवी, गरीबों के मसीहा नवयुवकों के चहेता, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष एवं होटल मौर्या, पटना के एक्स्यूटीव डायरेक्टर श्री वी0डी0 सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें। समारोह की अध्यक्षता भारतीय सेना के जांबाज अधिकारी कर्नल राणा प्रताप सिंह करेगें। विशिष्ट सम्मानित अतिथि-मंदिर ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार एवं चेयरमैन आकाश ग्रुप ऑफ इन्सच्यूशन वक्सर-भोजपुर-पटना डा० लक्ष्मण तिवारी निभायेंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में दर्जनों ख्याति प्राप्त सामाजिक, राजनितिक, प्रशासनिक विभूतियों का समागम देखने को प्राप्त होगा। भोजपुरी फिल्मों की ख्याति प्राप्त नायिका- गायिका सुश्री अक्षरा सिंह अतिथि के रूप में मौखिक रूप से सम्मिलित होने का आश्वासन दिया है, वे माँ के दर्शन के साथ महोत्सव की शोभा बढ़ायेगी। महान समाज सेवी, जमीरा कोठी के कर्णधार, पटना- भोजपुर के दर्जनों खेलकूद एवं धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख श्री पुष्पेन्द्र सिंह को "जय माँ काली बखोरापुरवाली मंदिर ट्रस्ट", भोजपुर का "मुख्य सलाहकार " पद देकर सम्मानित किया गया है। केशोपुर, बड़का लौहर, सवलपुर के रास्त चार-पाँच लाख माँ भक्तों की भीड़ दर्शन हेतू जुटने की सम्भावना है। स्थानिय पुलिस थाना, जिला पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य प्रशासन भोजपुर को मंदिर ट्रस्ट कानुन और प्रशासन की व्यवस्था हेतू पत्राचार किया है। सैकड़ों भोलेंटियर भक्तों को महिला एवं पुरूष को अलग-अलग लाईन में लगाकर माँ पिण्ड का दर्शन करायेगा । सम्पूर्ण मंदिर परिसर में नाइट विजन सी०सी०टी०भी० कैमरा एक सौ तीस स्थानों पर लगाये गए है। जियो एयर फाईवर एवं एयरटेल वाईफाई सिस्टम सम्पूर्ण मंदिर परिसर में संचालित है। बाहर से आये अतिथियों, कलाकारों, पत्रकारों के भोजन की व्यवस्था बैंक परिसर में किया गया है। पाकेटमारों, चोर एवं अन्य अव्यवस्था फैलाने वालों को पकड़ने के लिए गोपनीए रूप से भोलेंटियर कार्यरत रहेगें। भजन कार्यक्रम प्रात: 9.30 बजे से लेकर सायंकाल 6 बजे तक निर्धारित है, इस आशय की सूचना संयुक्त रूप से मिडिया प्रभारी श्री अखिलेश बाबा एवं मुख्य संरक्षक सुनील सिंह "गोपाल" ने दिया।