फूहां गांव के खेतों मे अवैध बालू खनन करते चार मजदूर गिरफ्तार जेल।

5 months ago 232
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।थाना क्षेत्र के फूहां गांव स्थित दियरा इलाके में पुलिस ने अवैध बालू खनन करते चार मजदूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।हालाकि पुलिस के भनक लगते ही बालू खनन मे लगे बालू माफियों ने अपने अपने ट्रैक्टर को लेकर भागने में सफल रहे है।गिरफ्तार बालू खनन मे संलिप्त चारो मजदूरों मे तीन मजदूर फूहां संतोष महतो,भोला साह व सोनू पंडित तथा एक मुजफरपुर के डुमरियां गांव निवासी नागेन्द्र साहनी बताया गया है।आपको बता दे की कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक बालू घाट पर दोहरे हत्याकांड के बाद से ही पुलिस मुख्यालय के द्वारा अवैध बालु घाट पर कैंप बना अस्थायी दर्जनो पुलिस बल तैनात किया गया है।उसके बाद भी कुछ ही दूरी पर फूहां व सेमरा के बालू माफियों द्वारा चोरी छिपे अवैध बालू खनन निरंतर जारी किया है।इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार दरोगा राजीव कुमार ने दल बल के साथ फूहां अवैध बालू खनन मे छापेमारी कर अवैध खनन मे लगे चार मजदूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।हालांकि पुलिस फूहां बालू खनन के मामले में कभी कभी कारवाई करती है लेकिन बालू पासिंग गिरोह के बड़ा नेटवर्क होने तथा पुलिस के बालू खदान में जाने की सूचना पहले हीं मिलने पर बालू माफिया अपने वाहनों को भगाने मे सफल रहे हैं।थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया की फूहां गांव स्थित दियरा अवैध बालू खनन मे लगे चार मजदूर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।साथ ही मे अवैध खनन मे संलिप्त बालू माफियों को चिंहित कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है।छापेमारी मे थाना प्रभारी संजय कुमार दरोगा राजीव कुमार, गोविंदा कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।