दोहरा हत्या कांड के तीन आरोपित गिरफ्तार,गांजा,हथियार और गोली बरामद।

6 months ago 119
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर नेकनाम टोला गांव में छापेमारी कर कोइलवर थाना क्षेत्र के कमालूचक बालु घाट पर दोहरा हत्या कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी स्थानीय थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी काशी नाथ बिंद के पुत्र श्रीराम बिंद उर्फ सियाराम बिंद उर्फ रामचंद्र बिंद उर्फ चोली,घूसरियां गांव निवासी नन्द बिहारी यादव के पुत्र रितेश यादव व गिधा थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव निवासी अनिल कुमार के पुत्र  संटू कुमार बताया गया है । पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा,एक रिवाल्वर एवं नौ जिंदा कारतूस के साथ दो किलोग्राम गांजा बरामद किया है । इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि सीडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह ने बड़हरा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है । इस घटना के विरुद्ध पुलिस के बयान पर  तीनों गिरफ्तार आरोपितों पर इससे संबंधित धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । इस दौरान पुलिस ने बताया की पुलिस को गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी । की तीनों गिरफ्तार अपराधी कोई बड़े घटना को अंजाम देने को लेकर हथियार के साथ दियारा क्षेत्र में इकठ्ठा हुए है । इसके बाद पुलिस ने सीडीपीओ रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमे थानाध्यक्ष संजय कुमार डीआईयू टीम के साजन कुमार व गोविंदा कुमार,राजीव कुमार के साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे। जो इन अपराधियों को पकड़ने के लिए दियारा क्षेत्र में पहुंचे तो सभी अपराधी पुलिस को देख भागने लगे । जिसके बाद पुलिस ने उन सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया । उसके बाद इनकी तलाशी लेने के दौरान इनके पास से आग्नेशास्त्र के साथ जिंदा कारतूस व एक झोला से गांजा बरामद किया । इन अपराधियों से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ करने के दौरान कमालूचक बालु घाट पर विगत एक मई को गोलीबारी में दो लोगो की हुई हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता बताई है । इन अपराधियों पर पूर्व में भी हत्या,मारपीट लूट ,रंगदारी व आर्म्स एक्ट आदि धारा के तहत कोइलवर व बड़हरा थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है । जिन्हें लेकर पुलिस को इनकी बहुत दिनों से तलाश थी ।जो  फरार चल रहे थे।छापेमारी मे थाना प्रभारी संजय कुमार, दरोगा राजीव कुमार,गोविंदा कुमार भोजपुर डीआयू टीम साजन कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।