दिघवारा ने 2 अवैध हथियार तथा 05 जिंदा कारतूस के साथ 3 हथियार तस्कर को किया गया गिरफ्तार।

5 months ago 82
ARTICLE AD BOX

दिनांक-17.06.2024 को दिघवारा थाना पुलिस टीम रात्रि गश्ती, अपराध नियंत्रण तथा विशेष छापामारी के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नयागांव थाना के बभनगांवा गांव के निवासी आशिक कुमार हथियार की तस्करी करता है तथा दिघवारा थानान्तर्गत ही संदिग्ध अवस्था घूम रहा है। प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिघवारा थाना के आस-पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसका नाम पता पूछने पर आशिक कुमार बताया। तलाशी के क्रम में इनके पास से एक मोबाईल बरामद हुआ जिसमें अवैध हथियारों की फोटो थी। अग्रतर पूछताछ एवं इनके निशानदेही के आधार पर हथियारों की खरीद फरोख्त में इनके अन्य सहयोगियों 1. मोनू सिंह, उर्फ हर्ष, पिता अंजनी कुमार सिंह, 2. रितेश सिंह, पिता धंनजय सिंह, दोनों सा0 बभनगांवा, थाना नयागांव, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके पास से 02 देशी पिस्टल, 05 जिंदा कारतूस, 03 मोबाईल, 02 मोटसाईकिल बरामद/जप्त किया गया है। इस संबध में दिघवारा थाना कांड संख्या-212/24, दिनांक-18.06.2024, धारा-25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 


गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं पताः-

1. आशिक कुमार, पिता-विजय सिंह, सा0-बभनगांवा, थाना-नयागांव, जिला-सारण।  

2. मोनू सिंह, उर्फ हर्ष, पिता अंजनी कुमार सिंह, सा0 बभनगांवा, थाना नयागांव, जिला-सारण

3. रितेश सिंह, पिता धंनजय सिंह, सा0 बभनगांवा, थाना नयागांव, जिला-सारण

गिरफ्तार अपराधी आशिक कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. नयागांव थाना कंाड संख्या-111/20, धारा-341/323/324/504/506/354/34 भा0द0वि0। 

गिरफ्तार अपराधी रितेश सिंह का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. नयागांव थाना कंाड संख्या-70/22, धारा-341/323/379/504/34 भा0द0वि0। 

जप्त सामानों का विवरणीः-

   देशी पिस्टल-02, जिंदा कारतूस-05, मैग्जीन-03, मोबाईल-03, मोटरसाईकिल-02। 


टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-

पु0अ0नि0 रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना, पु0अ0नि0 रविरंजन कुमार, प्र0पु0अ0नि0 राजकुमार सिंह, प्र0पु0अ0नि0 शैलेन्द्र कुमार, स0अ0नि0 कुमारी सीमा एवं थाना के अन्य कर्मी।