डुमरी अड्डा में प्रशासन व ग्रामीणों में हुई तीखी झड़प।

6 months ago 484
ARTICLE AD BOX

सारण छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित डुमरी अड्डा मध्य विद्यालय पर मतदान केन्द्र संख्या 71,72 पर मतदान केंद्र के 500 मीटर की दूरी पर प्रशासन व ग्रामीणों में तीखी झड़प हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मतदान केन्द्र पर शांति पूर्वक मतदान चल रहा था। जिले के एस पी व डीएम भी दौरा कर चुके थे। शांतिपूर्ण सब कुछ चल रहा था। लेकिन जिले के सहायक कमिश्नर एक्साइज व अन्य पेट्रोलिंग वाहनों के द्वारा हर दिन की तरह मतदान केन्द्र से 500 गज की दूरी पर बैठे, मंदिर परिसर में बैठे लोगों को बार बार गाली गलौज कर धमकी दे रहे थे कि राजद को वोट क्यों नहीं दे रहे हैं। वहीं मतदान केन्द्र पर लाइन में खड़े मतदाताओं को भी परेशान कर रहे थे। जिसके कारण ग्रामीण आक्रोशित होने लगे। ग्रामीणों को आक्रोशित होते देख पुलिस ने एक बुजुर्ग पर लाठी चला दिया। जिससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गए और प्रशासन से नोक झोंक होने लगी। जिसके बाद पुलिस बल की भीड़ वहां जुटते देख ग्रामीण पीछे हटने लगे। जिसके बाद पुलिस बल मतदान केन्द्र से दूर गांव में घुस घुस कर बच्चे, बूढ़े महिलाओं से मारपीट करने लगे। इस दरम्यान 70 वर्षीय  उपेन्द्र सिंह, 70 वर्षीय राधा देवी, विवेक रंजन, अभीजित रंजन समेत दर्जनों लोगों के साथ बदसलूकी करते हुए मोबाइल भी छीन कर लेते गये। वहीं जख्मी विवेक रंजन, संजीत कुमार, सुजीत कुमार को प्रशासन अपने साथ लेते गए। वहीं मध्य विद्यालय धनौरा के मतदान केन्द्र संख्या 299,300 पर सारण एस पी के आश्वासन पर मतदान शुरू हुआ। लेकिन मतदान शुरू होने के एक घंटा बाद पेट्रोलिंग वाहन से दो से तीन दर्जन पुलिस मतदान केन्द्र पर पहुंच मतदान केन्द्र पर लाइन में लगे लोगों को व मतदान केन्द्र के बाहर जमा हुए लोगों पर बिना मतलब के बर्बरता पूर्वक लाठी चलाना शुरू कर दिया।