चिरांद में 11 जून को होगी भव्य गंगा महाआरती।

1 day ago 88
ARTICLE AD BOX

- चिरान्द विकास परिषद की बैठक में फैसला, वृक्षारोपण अभियान का भी निर्णय।

डोरीगंज, सारण चिरान्द विकास परिषद एवं गंगा समग्र की संयुक्त बैठक सोमवार को परिषद के संस्थापक सदस्य रघुनाथ सिंह की अध्यक्षता में श्रीराम तिवारी के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 11 जून को गंगा घाट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पर्यावरण, संस्कृति और जनजागरूकता से जुड़े प्रमुख विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से परिषद की गतिविधियों के लिए पाँच प्रमुख प्रकल्प गठित किए गए और संबंधित कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए। संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी बिपिन बिहारी रमन, चंदन भक्त को सौंपी गई। आरती प्रमुख के रूप में जय दिनेशपाण्डेय, हरीमोहनजी, तालाब प्रमुख के रूप में जी विजय , वृक्षारोपण संयोजक के रूप में मुकेश सिंह व सुशील कुमार पांडे तथा गंगा वाहिनी संयोजक के रूप में मुकेश कुमार सिंह व अमृत सागर को मनोनीत किया गया।

परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि परिषद पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में गुरु पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक एक हज़ार वृक्ष लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं। इनसे हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्राप्त होती है और इनके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को वृक्षारोपण के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।

बैठक में रघुनाथ सिंह, तारकेश्वर सिंह, श्रीकांत पांडेय, राश्वेर सिंह, अर्जुन कुमार, कुमार आनंद, रुपेश पांडेय सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।