ARTICLE AD BOX
बड़हरा/कोईलवर।भोजपुर।प्रखंड के ख्वासपुर पुलिस ने भागड़ पुल के समीप से जिसमें एक स्कूटी तथा दूसरा हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक व विदेशी शराब 9.375 लीटर बरामद करते हुए दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनो शराब धंधेबाज सिन्हा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव निवासी ब्रिज बिहारी राम के पुत्र विशाल तथा संजय राम के पुत्र विशाल कुमार बताया गया है।पुलिस के मुताबिक दोनो शराब धंधेबाज उतर प्रदेश राज्य के बलिया की ओर बाइक द्वारा विदेशी शराब के खेप लेकर भोजपुर के ख्वासपुर भागड़ पुल के सड़क से आ रहे थे।
जहां पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही दोनो शराब धंधेबाज को रंगेहाथों गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनो धंधेबाज को जेल भेज दिया है।ख्वासपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार भगत ने बताया की होली पर्व को देखते हुए शराब धंधेबाजों को गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमे उसी क्रम मे दो बाइक सवार शराब धंधेबाज को शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।छापेमारी मे ख्वासपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार भगत सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।