ख्वासपुर एसबीआई सीएसपी संचालक के घर से दो लाख सत्तर हजार रुपए व मोबाइल की चोरी एफआईआर दर्ज।

3 months ago 63
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत खवासपुर थाना क्षेत्र के रामफल टोला गांव निवासी संजीत कुमार, पिता बंधु यादव के घर से गोदरेज आलमीरा में रखे दो लाख सत्तर हजार रुपए तथा बिस्तर पर सिरहाने रखे दो मोबाइलों की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है। घटना को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल व घटना के उद्भेदन के प्रयास में जुट गई है। 

            मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित संजीत उत्तर प्रदेश के बलिया जिलान्तर्गत बैरिया थाना के बाबू के डेरा गांव में एसबीआई का सीएसपी चलाता है। 16 दिसम्बर को सीएसपी बंद कर संचालक पैसा लेकर वापस घर आया। पैसे को अपने कमरे में रखे गोदरेज में रख दिया। खाना खाकर उसी कमरे में सो गया। सुबह उठकर पाया कि गोदरेज में रखा कुल रुपया एवं सिरहाने में रखा एक एंड्राइड मोबाइल तथा एक कीपैड मोबाइल गायब था। चोरी की घटना से आहत पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाना में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराया। जिसके बाद थाना अनुसंधान करने तथा चोरों का पता लगाने के प्रयास में जुट गई।थाना प्रभारी चंदन भगत ने बताया की चोरी का एफआईआर दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार करने मे जुट गए है।