ARTICLE AD BOX
दिनांक-17.12.24 को खैरा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- धुपनगर पोखरा के पास कुछ व्यक्ति चोरी का मोटरसाइकिल रखा है और मिस्त्री बुलाकर मोटरसाइकिल के पार्ट को बिक्री करने के लिए खुलवा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम धुपनगर पोखरा के पास पहुँच कर छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में खुले हुए मोटरसाइकिल के पार्ट को बरामद कर 01 अभियुक्त निरज कुमार, पिता- ओमप्रकाश राय, सा०- रामपुर नूननगर, थाना- जलालपुर, जिला- सारण को हिरासत में लिया गया।
हिरासत में लिए व्यक्ति से उक्त खुले मोटरसाइकिल के बारे में पुछ-ताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि रंजीत कुमार सिंह चोरी का मोटरसाइकिल लाता है और और उसके पार्ट को अलग-अलग कर के बेच देता है।
मुझे मजदुरी पर पार्टस खोलने के लिए लाया था। इस संदर्भ में खैरा थाना कांड सं0-294/24, दिनांक-17.12. 24. धारा-317 (2)/317 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।
- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. निरज कुमार, पिता- ओमप्रकाश राय, सा०- रामपुर नूननगर, थाना जलालपुर, जिला- सारण।
- जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. मोटरसाइकिल का खुला हुआ पार्ट ।
- टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० अनिमा राणा, थानाध्यक्ष खैरा थाना, स०अ०नि० नागेन्द्र कुमार प्रसाद एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।