कोठियाँ नरावं के सहयोग से अयोध्या में विशाल भंडारे का आयोजन।

5 days ago 94
ARTICLE AD BOX

रामलला की नगरी अयोध्या में सप्त ऋषि श्री श्री 1008 जयराम दास जी महाराज उर्फ नेपाली बाबा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्री श्री 108 श्रीविष्णु दास जी महाराज रांची निवास नया घाट अयोध्या के नेतृत्व में सूर्य मंदिर कोठियाँ नरावं,गरीबनाथ मंदिर धनौरा के साथ छपरा के प्रतिष्ठित खाद व्यवसायी राजू कुमार के आर्थिक सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें अयोध्या के हजारों संत महात्माओं के साथ भंडारे में दर-दराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। 

 जयराम दास जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष अखंड अष्टयाम एवं हषोल्लास के साथ भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें अनके शिष्य देश के कोने कोने से आकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। पूर्व से ही 24 घंटे का अखंड रामनाम का संकीर्तन का भी आयोजन किया गया था जिसके समाप्ति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख आश्रम एवं मंदिर के पुजारी के साथ संत महात्माओं को निमंत्रण दिया गया था। 

 सूर्य मंदिर कोठियाँ नरावं से आए दिनेश्वर दास,बृज बिहारी दास, अमित दास, जामवंत जी,आनंदमोहन के साथ सारण जिले से भी दर्जनों भक्त तन मन धन के साथ भाग लिए जिसमें शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, धनौरा संकुल के पूर्व समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह, समाजसेवी जितेंद्र मिश्रा, राजेन्द्र सिंह,सोनू सिंह, शुभम कुमार, राघवेंद्र जी मुख्य रूप से सामिल रहे।